Hindi News

indianarrative

W. Bengal Election: कोरोना के भय के बीच बंगाल में आखिरी दौर के मतदान के लिए लगीं लम्बी-लम्बी लाइन, मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

W. Bengal Last Phase Voting- Photo Courtesy-Google

पश्चिम बंगाल में आज आठवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। आज 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है। अब तक के चरणों में सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच देखा गया लेकिन आखिरी चरण में टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस चरण में बीजेपी के प्रत्याशियों उत्साह तो पहले की तरह देखा गया लेकिन कोरोना के कारण प्रत्याशियों और मतदाता दोनों को अपने ऊपर काबू रखना पडा है। इसका असर मतदान केंद्रों पर भी दिखाई दे रहा है। लोग वोट देने तो आए हैं लेकिन कोरोना का भय व्याप्त है।

मिथुन दा ने डाला वोट

आज जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं। आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिनमें 43 लाख 55 हजार 853 पुरुष वोटर्स और 41 लाख 21 हजार 735 महिला वोटर्स हैं। 158 ट्रांसजेंडर्स भी इस चरण में वोट डालेंगे। खास बात ये है कि आज सीतलकुची, वैष्णनगर जिले के बूथ नंबर 126 पर भी वोटिंग हो रही है।

आठवें चरण में कई वीआईपी वोटर्स की किस्मत का फैसला होना है। मुर्शिदाबाद के जलांगी विधानसभा से TMC उम्मीदवार अब्दुल रज्जाक का कड़ा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार चंदन मंडल और सीपीएम के सैफुल इस्लाम से है। वहीं कोलकाता के मानिकलता विधानसभा सीट से साधन पंडे का मुकाबला बीजेपी के कल्याण चौबे और सीपीएम की रूपा बागची से है।