Hindi News

indianarrative

इमरान खान की निकल जाएगी हेकड़ी, बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, मोड़ा जा रहा है रावी दरिया का रुख

बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान

मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कुछ महीने बाद पाकिस्तान को रावी के पानी की आपूर्ति रोक दी जाएगी। बहुत जल्दी ही जम्मू-कश्मीर को रावी दरिया का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। जितेंद्र सिंह के इस बयान से पाकिस्तान सरकार में तिलमिलाहट बढ़ गई है।

अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमण्डल दिल्ली आया था। उस समय यह माना गया था कि भारत-पाक के बीच रिश्ते सामान्य हो रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान ने कपास और चीनी खरीदने के प्रस्ताव तथा भारत से ट्रेड शुरू करने के प्रस्ताव पर यू टर्न ले लिया। एक बार फिर से कश्मीर राग अलापने लगा। पाकिस्तान की इसी हरकत के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान आया है कि रावी का पानी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, शाहपुर कंडी परियोजना से जम्मू-कश्मीर को जोड़ने के लिए 1.4किलोमीटर लंबी बसंतपुर रावी नहर के निर्माण कार्य को शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुरू कराया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का पानी रोकने वाला बयान दिया।

27सौ करोड़ की शाहपुर कंडी परियोजना के निर्माण के साथ ही इस नहर के तैयार होने से जम्मू-कश्मीर की लगभग 32हजार हेक्टेयर जमीन और 575किलोमीटर लंबे नहरों के नेटवर्क को रावी दरिया से 1150क्यूसेक पानी मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 45वर्ष से रुकी हुई परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से शुरू की गई है। सिंधु जल समझौते में तीन नदियां भारत के हिस्से में आई थीं जिसमें सबसे बड़ी नदी रावी थी। मोदी सरकार ने दूर दृष्टि के साथ काम शुरू किया। कहा कि 2022के अंत तक जम्मू-कश्मीर के हिस्से की यह परियोजना शुरू हो जाएगी। ऐसे में आने वाले वर्षों में कंडी का इलाका कंडी नहीं कहलाएगा। सिंचाई के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि शाहपुर कंडी बांध परियोजना के पूरा होने से बसंतपुर के निकट कृत्रिम झील बनकर तैयार होगी। यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल भी बनेगा। कृत्रिम झील से यहां पर्यटन को और बढ़ावा आने वाले समय में दिया जाएगा। ऐसे में इससे न सिर्फ बिजली, पानी बल्कि रोजगार के साधनों का भी सृजन होगा। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस साल पर्यटन के लिहाज से शुरुआत बहुत अच्छी हुई है।