Hindi News

indianarrative

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में जमकर बरस रहे बादल, तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather

उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में बारिश हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में कल से हो रही बारिश आज भी जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर शाम तक तेज बारिश का सिलसिला बने रहने की बात कही है। साथ ही अगले कुछ घंटों में एनसीआर (फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा), मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल चलने का अनुमान जताया है।

 

मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भी कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। IMD के मुताबिक मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत, पिलखुआ, नरोरा, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश जारी है। हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त में हुई बारिश, जिसमें 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, 19 साल में सबसे कम थी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश तक हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 22 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।