लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। उमस और गर्म हवाओं ने और भी जीना मुहाल किया हुआ है। ऐसे में लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है। लगता है लोगों का ये इंतजार आज समाप्त हो जाएगा, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।पिछले 15 सालों के दौरान ये पहली बार है जब मॉनसून दिल्ली में इतनी देरी से पहुंच रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। वही बिहार और यूपी में आज बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि बिहार में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश तो होगी लेकिन सामान्य से कम बारिश रहेगी। राज्य में कई जगहों पर अगले 24 घंटे में में बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी आदि जिलों में 11 और 12 को जमकर बारिश हो सकती है।
कहीं कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी गर्मी का कहर जारी रहा, जबकि कुछ जगहों पर बारिश हुई। अमृतसर में 16 मिमी बारिश हुई।राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मध्य प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। राज्य में 11 से 16 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।