Hindi News

indianarrative

Delhi Monsoon 2021: दिल्ली वालों को गर्मी से मिलेगी राहत, बूंदाबांदी के आसार, जानें इन राज्यों में 3 दिनों के मौसम का हाल

Delhi Monsoon 2021

बिहार, यूपी में जहां एक ओर मॉनसून मेहरबान है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और राजस्थान को मॉनसून की बारिश के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा। मौसम जानकारों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुजरती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है। दोपहर के समय आंधी भी आ सकती है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की भी संभावना है। इसके अलावा कल यानी 26 जून को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि 27 जून से मौसम साफ हो जाएगा और 28 जून को तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा।

अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान

आईएमडी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां और पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि अगले सप्ताह तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में बढ़ने की संभावना नहीं है। बयान के मुताबिक, 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है।

बिहार में मॉनसून की गतिविधि में कमी आई है, मगर कुछ इलाकों में अब भी कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल रही है। दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर वज्रपात के साथ बारिश की पूरी आशंका है। बिहार के मुजफ्फरपुर, नवादा, कैमूर, रोहतास, अरवल और नालंदा में मेघ गर्जन और वज्रपात का तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया गया। यहां बारिश भी हो सकती है।