Hindi News

indianarrative

Weather Updates: भारी बारिश से हाहाकार, एमपी-राजस्थान और बिहार में लोग बेहाल, दिल्ली-NCR में आज बारिश

Weather Update

देश के कई राज्यों में भारी से हाहाकार मचा हुआ है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार के कई जिलों में बाढ़ आई हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण भारी बारिश हो रही है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) पंजाब पर देखा जा सकता है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कल से ही भारी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी, दिल्ली-NCR में भी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट के जारी किया है।  मध्य प्रदेश के विदिशा में भारी बारिश से संकट बढ़ता जा रहा है। सबसे बुरा हाल कुरवाई तहसील का है। जहां के कई गांव पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। प्रशासन की मदद से गांव में फंसे लोगों का रेक्स्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। यहां कि नदी-नाले उफान पर हैं। नदियों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।

 

राजस्थान में मौसम की मार से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में  भारी बारिश का अनुमान है। बता दें कि बिहार और यूपी समेत उत्तर भारत में शुक्रवार को उमस भरा मौसम रहा, हालांकि रात में हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी।