Hindi News

indianarrative

मौसम लेने वाला है करवट, मौसम विभाग ने यूपी सहित इन राज्यों में दिया बारिश का अलर्ट

weather updates

रविवार का दिन दिल्ली मे अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंची। देश में लगातार तेजी से मौसम बदल रहा है। पिछले कई दिनों से मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट भी दिया जा रहा है। अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा और तेजा हवा चलेगी। वहीं अब न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि शुरू हो जाएगी। इससे दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होंगी और गुलाबी ठंड का अहसास कम होगा। 

दिल्ली में बीते दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि, मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश होने की संभावना इस बार नहीं जताई गई है। दिन में 20 से 30 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। अधिकतम तापमान एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 31 और 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर अधिकतम 91 और न्यूनतम 45 फीसदी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रहेगी। इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 16 व अधिकतम 34 तक बना रहेगा। मौसमी परिस्थितियां न बदलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में ही बनी रही। गाजियाबाद की हवा तो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी का एक्यूआई 256 रहा।