दुनिया की कई बड़ी बड़ी वेबसाइट्स आज अचानक डाउन हो गईं। इनमें फाइनेंशियल टाइम्स, सीएनएन, द न्य यॉर्क टाइम्स और ब्लूमबर्ग न्यूज़ जैसी वेबसाइट्स शामिल है। इसके अलावा कई सोशल मीडिया साइट्स को भी इस्तेमाल करने में परेशानी हुई। फिलहाल, अब ये वेबसाइट्स सही से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि ये बड़े न्यूज वेबसाइट्स सीडीएन कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क में आई टेक्निकल खराबी के चलते डाउन हुईं है। आपको बता दें कि सीडीएन प्रॉक्सी सर्वर के रूप में काम करते है और कुछ डेटा को अंतिम यूजर्स के जितना संभव हो सके Cache करते है।
The Guardian's website is down entirely, so this thread is now our formal liveblog for the Fastly outage.
— alex hern (@alexhern) June 8, 2021
उदाहरण के लिए, मीडिया कंटेंट को अक्सर आपके पास के एक सीडीएन सर्वर पर Cached किया जाता है ताकि जब भी कोई यूजर वेब पेज लोड करे तो उसे ओरिजिनल सर्वर पर लाने की आवश्यकता न हो। समय के साथ, सीडीएन ने अधिक फीचर्स को जोड़ना शुरू कर दिया है। मीडिया वेबसाइट्स के साथ Fastly काफी मशहूर है। कंपनी साल 2019 में पब्लिक हुई थी। माना जा रहा है कि ये परेशानी क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी Fastly के कारण आई है जो इन वेबसाइट्स को सर्विस देती है। वेबसाइट को खोलने पर एरर कोड 503 दिखा रहा है।
Fastly, the CDN provider, is having a massive outage, resulting in Twitch, Pinterest, Reddit, The Guardian, and the FT returning 503 errors.https://t.co/parKGKwrSU
— Matt 'TK' Taylor (@MattieTK) June 8, 2021
दरअसल फास्टली नाम की कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क में आई फेलियर की वजह से दुनिया की कई वेबसाइट डाउन हुईं। इनमें सिर्फ न्यूज वेबसाइट्स ही नहीं, बल्कि यूके की सरकारी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया साइट्स भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, करीब 21000 रेडिट यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की दिक्कतों को लेकर रिपोर्ट किया। इसके अलावा 2000 से ज्यादा यूजर्स ने अमेजन इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों के बारे में रिपोर्ट किया है। इसके अलावा, मशहूर मीडिया कंपनी न्यूयॉर्क टाइम्स और यूके गवर्नमेंट की वेबसाइट भी शामिल थी। ये वेबसाइट्स लोड नहीं हो रही हैं और यूजर्स को लगातार एरर दिखाई दे रहा था।