Hindi News

indianarrative

West Bengal election results 2021: ममता, बाबुल, मुकुल रॉय… बंगाल के प्रमुख उम्मीदवार, BJP के तीनों सांसद चल रहे हैं पीछे, जानें कौन आगे कौन पीछे?

West Bengal election results

पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अभी तक के रुझानों में ममता बनर्जी बनर्जी हैट्रिक लगाती नजर आ रही हैं। टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं बीजेपी अभी 100से कम सीटों पर ही आगे चल रही हैं। अभी तर जारी काउंटिंग में बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी पीछे चल रही हैं। वहीं भाजपा के तीन सिटिंग सांसद भी अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं।

बंगाल के बड़े चेहरे जो पीछे चल रहे

 

-ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे चल रही हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी यहां से करीब 4हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

-भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से पीछे चल रही हैं। वह टीएमसी उम्मीदवार से करीब 5हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

-राज्यसभा सांसद रहे स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से पीछे चल रहे हैं। वे टीएमसी उम्मीदवार से करीब 7हजार वोटों से पीछे हैं।

-भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो, टॉलीगंज सीट से पीछे चल रहे हैं। यहां टीएमसी के अरूप विश्वास करीब 14हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

-रवींद्रनाथ भट्टाचार्य सिंगुर से पीछे चल रहे हैं। रवींद्रनाथ पहले टीएमसी में थे। इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

– क्रिकेटर से नेता बने अशोंक डिंडा भी पीछे चल रहे हैं। वे मोयना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

-वैशाली डालमिया बाली से पीछे चल रही हैं। वैशाली टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुई थीं। वे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी है।

-टॉलीवुड अभिनेत्री पायल सरकार भी बेहला पूर्व से पीछे चल रही हैं। यहां से टीएमसी की रत्ना चटर्जी आगे चल रही हैं।

-राहुल सिन्हा हाबड़ा से पीछे चल रहे हैं। राहुल सिन्हा बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं।

-JNU प्रेसिडेंट आईशी घोष जमुरिया सीट से पीछ चल रही हैं। यहां टीएमसी उम्मीदवार और बीजेपी के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है।