Hindi News

indianarrative

कूचबिहार हिंसा पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, बोले- BJP की जीत देख बौखला गई हैं दीदी

PM Modi On Cooch Behar Violence

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के सिलिगुड़ी में चुनावी रैली कर रहे हैं। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ बंगाल, भारत मां के गले में ऐसी भव्य माला है जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति, भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं। यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है। कूचबिहार की घटना को लेकर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

बंगाल में नहीं चलेगी टीएमसी की मनमानी, दोषियों को हो सजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ है वह बहुत ही दुखद है, जिनकी मृत्यु हुई है, उनकी मृत्यु पर संवेदना जताता हूं। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखालहट हो रही है। कुर्सी जाते देखकर दीदी इस स्तर पर उतर गई है। दीदी, टीएमसी और उनके गुंडों को साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। कूचबिहार की घटना के दोषियों सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि यह हिंसा और चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने की कोशिश आपको नहीं बचा पाएगी।

नए साल पर बुराई पर होगी अच्छाई की जीत

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जानते हैं कि मैं चाय वाला हूं। पूरे उत्तर बंगाल ने मुझे बहुत-बहुत आशार्वाद दिया है। बंगाल में नववर्ष के मौके पर बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है। बीजेपी की जीत होने जा रही है। पहले तीन चरण में बंगाल में बीजेपी के पक्ष में बम्पर मतदान हुआ। भारी संख्या में हो रहा है यह मतदान असल परिवर्तन के लिए है। आज पूरा देश बंगाल के लोगों की इच्छा शक्ति को देखकर गर्व कर रहा है, ये इच्छा शक्ति असल परिवर्तन की शक्ति है। ये इच्छा शक्ति सोनार बांग्ला की शक्ति है। मैं जहां जा रहा हूं, इसी तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है।