Hindi News

indianarrative

W. Bengal Assembly Election: पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे सौरव गांगुली, पार्टी जीती तो बनेंगे सीएम!

Sourav Ganguly May Join BJP in PM Modi's Kolkata Rally

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Election 2021) में कई तरह के कयास और कानाफूसियां चल रही हैं। इसी बीच एक खबर यह भी है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड मैदान में होने वाली ग्रांड गाला रैली में दादा यानी सौरव गांगुली बीजेपी का परचम संभालेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ब्रिगेड मैदान से ही प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के भावी मुख्य मंत्री के तौर पर सौरव गांगुली को बंगाल की जनता के सामने पेश करेंगे।

ऐसा पहली बार नहीं है जब सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें सामने आई हैं। इससे पहले भी अनेक मौकों पर ये चर्चा उठ चुकी है। कई महीनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सौरव गांगुली को बीजेपी पश्चिम बंगाल में मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार बना सकती है। इन अटकलों के बीच पीएम मोदी की रैली में गांगुली की उपस्थिति पर सबकी खास निगाहें रहेंगी। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्‍य नेता हमेशा से ये कहते आ रहे हैं कि बंगाल का मुख्‍यमंत्री कोई बंगाली ही बनेगा, बाहरी नहीं।

ध्यान रहे,  24फरवरी को अहमदाबाद के मोटरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम के उद्धाटन के समय सौरव गांगुली ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की थी। उन्‍होंने इस भव्‍य आयोजन के लिए मोदी सरकार की सराहना की थी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सौरव गांगुली जब पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने आए थे, उस समय भी उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगी थी।