Hindi News

indianarrative

Violence in Bengal Assembly Election 2021: कूच बिहार में वोट के साथ बहा खून, फायरिंग में 5 की मौत

Violence In West Bengal Cooch Bihar

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44सीटों पर सुबह 7बजे से वोटिंग जारी है। कूचबिहार सहित पश्चिम बंगाल की आज पांच जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव के शुरू होने के बाद से ही कूचबिहार के पोलिंग बूथ से हिंसा और झड़प की खबरें सामने आ रही है। कूचबिहार में

कूचबिहार के शीतलकुची में फायरिंग (Sitalkuchi Firing) में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। मतदान के लिए लाइन में लगे 18वर्ष के एक युवक आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत की खबर सामने आई थी लेकिन अब सूचना आ रही है कि इन गोलीबारी में कुल 5लोगों की मौत हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिलीगुड़ी की जनसभा में इस हिंसा का  जिक्र करते हुए मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। निर्वाचन आयोग से सख्त कार्वाई का अनुरोध किया और टीएमसी के 'गुण्डों' को चेतावनी दी कि सुरक्षाबलों को उकसाना और डराना बंद करें। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि जो सुरक्षाबल आतंकियों से नहीं डरते वो टीएमसी के गुण्डों से क्या डरेंगे।

इस हिंसा में CISF अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा में तैनात जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की गई जिसके बाद जवाबी फायरिंग की गई थी। चुनाव आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार गोली सीआईएसएफ के जवान ने चलाई है। केंद्रीय उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन कर शीतलकुची की घटना को लेकर जानकारी ली है। किन परिस्थितियों में गोली चली थी इस पर डीटेल रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही घटना स्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी तलब की गई है।