पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव के ऐन मौके पर एआईएमआईएम के चीफ असद्दउद्दीन ओवैसी ने बड़ा खेल खेल दिया है। ओवैसी के इस खेल से ममता बनर्जी भौचक्क रह गई है। अभी तक ओवैसी की पार्टी ने चुनाव में न उतरने का इरादा ही जताया था। लेकिन मंगलवार को खबर आई कि एआईएमआईएम बंगाल के विधान सभा चुनावों में पूरी सक्रियता से उतरेगी। ओवैसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कितनी सीटों पर और कहां-कहां एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतरेंगें इसकी घोषणा 27 मार्च को की जाएगी।
ध्यान रहे, 19 मार्च को ही खबर आई थी एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल के इलेक्शन में हिस्सा नहीं लेगी। इसी बात पर मीडिया और सियासी गलियारों में बहस छिड़ी हुई थी कि एआईएमआईएम के मैदान में न होने से पश्चिम बंगाल में किसको फायदा होगा। यह भी कहा जा रहा था कि ओवैसी को पश्चिम बंगाल में अपनी हैसियत पता चुकी है इसलिए वो मैदान में नहीं उतर रहे हैं। अगर वो पश्चिम बंगाल में आते तो उनके उम्मीदवारों की बुरी तरह हार होती। क्यों कि बंगाल का मुस्लिम मतदाता बिहार के मतदाताओं से अलग सोच रखता है।
इन सारे किस्से कहानियों को दरकिनार करते हुए ओवैसी ने मंगलवार को ऐलान कर ही दिया कि एआईएमआईएम पूरे जोर-शोर के साथ पश्चिम बंगाल के चुनाव में उतरेगी। ओवैसी ने यह भी कहा 27 मार्च को सागरदगी की सार्वजनिक सभा में ऐलान करेंगे कि पश्चिम बंगाल की किन-किन सीटों से एआईएमआईएम के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे।