Hindi News

indianarrative

विधान चुनाव 2021 पहला चरण: बंगाल और असम में वोटिंग शरू, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन

election in west bengal 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की  क्रमशः30 और 47 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल  में  मुख्य मुकाबला तृणमुल कांग्रेस (TMC) और भाजपा में माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल चरण में 73लाख से अधिक मतदाता 191उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में पुरुलिया जिले की सभी नौ सीटों, बांकुड़ा की चार सीटों, झाड़ग्राम की चार सीटों, पश्चिम मेदिनीपुर की छह और पूर्ब मेदिनीपुर की सात सीटों पर मतदान होगा।

इनकी किस्मत दांव पर

बागमंडी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार नेपाल महतो की किस्मत दांव पर लगी है, जबकि फॉरवर्ड ब्लॉक ने देवरंजन महतो को उम्मीदवार बनाया है। एजेएसयू पार्टी की ओर से आशुतोष महतो उम्मीदवार होंगे। वहीं, टीएमसी से सुशांत महतो किस्मत आजमा रहे हैं। आधिकारिक सीट बंटवारे के अनुसार वाम-कांग्रेस-आईएसएफ के गठबंधन की ओर से पहले चरण की 30सीटों में से 18सीटों पर वाम दलों, 10पर कांग्रेस और दो पर आईएसएफ ने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, सलबोनी सीट पर भी सबकी नजर होगी, जहां से माकपा ने पूर्व मंत्री सुशांत घोष को मैदान में उतारा है। उनका सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार राजीव कुंडु और टीएमसी उम्मीदवार श्रीकांत मेहता से है। घोष 1987से 2016तक इस सीट से विधायक रहे, लेकिन कंकाल मिलने के मामले में जेल भी काट चुके हैं। फिलहाल, जमानत पर हैं।

वोटिंग का समय और सुरक्षा व्यवस्था

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7बजे शुरू हुआ है, जो शाम 6:30तक चलेगा। चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने के समय बढ़ा दिया है। क्षेत्र में मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने यहां केंद्रीय बलों की लगभग 684कंपनियां तैनात की हैं, जो 10हजार 288मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगी। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य की पुलिस भी तैनात की जाएगी।

आठ चरण में होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं। इन सीटों के लिए मतदान आठ चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान आज 27 मार्च को हो रहा है। इसके बाद एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा। 2 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।