नंदीग्राम में नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट से सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ था। ममता ने तो इसे अपनी जान लेने की साजिश तक करार दे दिया था। अब एक वीडियो के जरिये बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ममता की चोट पर सवाल उठाए हैं।
नंदीग्राम में नामांकन करने गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी।ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने हमला करवा दिया। बीजेपी वाले उन्हें मारना चाहते हैं। बाद में जांच के बाद चुनाव आयोग ने इसे महज एक दुर्घटना बताया। इस बीच, शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता की चोट पर तंज कसा।
नंदीग्राम में क्या ममता बनर्जी को वाकई गंभीर चोट लगी थी…चेयर पर बैठकर जोर-जोर से पैर हिलाती दीदी का तबीयत तो कुछ और ही बता रही है…!#BengalElections2021 #Nandigram @SharmaKhemchand @RKSinhaBJP @sgurumurthy pic.twitter.com/R8OunNUhfr
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) April 2, 2021
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा है- 'बेचारा पैर …हिल हिल के बता रहा है ..वो कितने दर्द में है'। दरअसल इस वीडियो में व्हीलचेयर पर बैठीं ममता बनर्जी को अपने चोटिल पैर को बार-बार हिलाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि नंदीग्राम में टीएमसी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान का यह वीडियो है। बैठक में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी अपने उस पैर को तेज-तेज हिला रही हैं जिसमें बैंडेज बंधा हुआ है।
नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती रहीं। वहां उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया और महज तीन दिन बाद ही प्लास्टर की जगह उनके पैर में बैंडेज नजर आने लगा। उसके बाद ममता बनर्जी वीलचेयर पर बैठकर ही पूरे राज्य में चुनाव प्रचार, रैलियां और रोड शो कर रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इसे ममता का चुनावी स्टंट बताया था। दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना था कि ममता सहानुभति की लहर पर सवार होकर चुनाव जीतना चाहती हैं।