Hindi News

indianarrative

West Bengal: ममता के EC वाले बयान पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- खिलाड़ी बार-बार अंपायर पर सवाल उठाए तो समझो उसका खेल खत्म

PM Modi on mamata banerjee Election commission statement

पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर बरस रही हैं। दो चरणों का चुनाव हो चुका है, छह अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग की जाएगी। जनता को लुभाने के लिए तमाम तरह की वादों के साथ साथ एक दूसरे पर तंज भी कस रही हैं। एक तरफ ममता बनर्जी अपनी सरकार को कायम रखने में पुरजोर कोशिश कर रही हैं तो वहीं भाजपा पश्चिम बंगाल की सरकार का कायपलट कर भाजपा के स्तंभ को वहां गाड़ना चाहती है। अपनी चुनावी रैलियों के दौरान ममता कई बार चुनाव आयोग पर आरोप लगा चुकी हैं, उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली है।

शनिवार को हुगली के तारकेश्वर में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा। मतदान के दौरान लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर ममता के सवाल उठाने पर मोदी ने उन पर पलटवार किया। उन्‍होंने कहा- "खेल के समय अगर कोई खिलाड़ी अंपायर पर बार-बार सवाल उठाता है तो हमको मालूम है कि उसके खेल में कुछ दिक्‍कत है। इसी तरह राजनीति में, अगर कोई ईवीएम को गाली दे या चुनाव आयोग से बार-बार सवाल करे, तो हमें समझ जाना चाहिए कि उसका खेल खत्‍म हो चुका है।"

रैली में पीएम मोदी की मुख्य बातें

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा 2 मई को क्या नतीजे आने वाले हैं, इसकी झलक हम दो दिन पहले नंदीग्राम में देख चुके हैं। दीदी की हर चरण के चुनाव के साथ बौखलाहट बढ़ती जाएगी, मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी। दीदी की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण है उनका 10 साल का रिपोर्ट कार्ड। दीदी आप ने काम किया है तो लोगों को बताओं। पुराने उद्योग बंद और नए उद्योगों के लिए रास्ते बंद। निवेश, व्यापार की संभावनाएं बंद।

  • बंगाल में BJP की सरकार आने के बाद सबसे पहले किसानों के हित में फैसला लेना होगा।
  • पहली कैबिनेट बैठक में PM किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा।
  • पहली कैबिनेट में ही बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा।
  • बंगाल के हर एक किसान को जो दीदी ने नहीं दिया है, जो बकाया पिछला पैसा है, उसको जोड़कर हर किसान के बैंक खाते में 18,000 रुपये मिलेंगे।
  • पूरे देश में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है।
  • बैंक खाते में सीधे सवा लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं। न कोई कटमनी, न कोई रिश्वत।
  • सिंगूर का राजनीतिक उपयोग करने के बाद इन लोगों ने यहां के लोगों को अधर में छोड़ दिया।
  • आज सिंगूर में न उद्योग हैं, न उतनी चाकरी है और जो किसान हैं वो बिचौलियों से परेशान हैं।
  • पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है।
  • लेकिन दीदी ने आयुष्मान भारत का लाभ किसी गरीब को मिलने नहीं दिया।
  • बंगाल का संवेदनशील समाज, इस कठोरता को, इस निर्ममता को देख भी रहा है, समझ भी रहा है।

दीदी- बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए

ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार तो अपने आप में पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है। मानवता कहती है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए। लेकिन तृणमूल के लोगों ने तो मुसीबत को ही कमाई का साधन बना दिया। पीएम ने कहा कि, दीदी ने कहा है कि BJP की रैली में जो भीड़ होती है, वो पैसे के लिए जुटती है। क्या बंगाल का नागरिक कभी बिक सकता है? अरे, ये तो स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत कुछ नहीं कर पाई बंगाल के लोगों का। दीदी, बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया था। आज आप उनका अपमान कर रही हो।