पश्चिम बंगाल और असम में मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इन दो राज्यों में आज प्रचार के दौरान सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। बांगाल में 30 और असम में 39 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होने वाला है। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है।
नंदीग्राम में 1 अप्रैल को मतदान होना है, सोमवार को एक चुनावी सभा से लौट रहे बीजेपी उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले का प्रयास किया गया। रास्ते में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काफिले का रास्ता रोक लिया और नारेबाजी करने लगे। कुछ कार्यकर्ता झंडे में लगे डंडे के साथ गाड़ियों के पीछे भागे, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारी को सुरक्षित निकाल लिया।
ममता बनर्जी लगातार बीजेपी पर हमला कर आरोप लगा रही हैं। अब ममता का कहना है कि भाजपा बिहार और यूपी से गुंडे लाकर बंगाल का चुनाव प्रभावित करना चाहती है। सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार के क्रम में ममता ने यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने उन पर हमला नहीं किया। उन पर हमला करने के लिए भाजपा वाले यूपी और बिहार से गुंडे लेकर आए थे। ममता ने कहा कि अगर वे लोग दिखते हैं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए।
नंदीग्राम जहां ममता बनर्जी के लिए आन, बान और सानका मुद्दा बन गया है वहीं बीजेपी के लिए नंदीग्राम मिशन बेहद जरूरी बन गया है। नंदीग्राम में रैली से पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। 85 वर्षीय वृद्ध की मौत पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, टीएमटी के गुंडों की पिटाई से शोभा मजूमदार की मौत हुई है। शोभा मजूमदार की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। उनके परिवार का दुख और दर्द ममता बनर्जी को लंबे अरसे तक सताएगा। ये हिंसा ममता बनर्जी की सरकार को भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा बंगाल हिंसा मुक्त भविष्य बनाने और बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा। ममता दीदी अब आपकी हिंसा की राजनीति का अंत होना निश्चित है।