West Bengal Assembly Election: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस चरण के लिए 34विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कुल 86,78,221मतदाता 284उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। हर पोलिंग बुथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 9:32बजे तक 17.47%मतदान हुआ है। वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से सातवें चरण में वोटिंग और कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है।
वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं। नंदीग्राम के चुनावों के पहले उनके बयान कुछ और होते थे। नंदीग्राम के बाद के बयान निराशा वाले बयान हैं, क्योंकि उनको पता लग गया है कि नंदीग्राम में वे हार चुकी हैं। उनको पता लग गया कि जनता ने उनका असली चेहरा पहचान लिया है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकता के भवानीपुर में वोट डालने के बाद कहा कि राज्य में बहुमत के साथ ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। हर दिन लोगों की मौत हो रही है लेकिन केंद्र सरकार चुनावों में व्यस्त है।