पश्चिम बंगाल में मतदान के दूसरे चरण के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस बीच नंद्रीग्राम के बथुआबाड़ गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है। कार्यकर्ता का नाम उदय शकंर बताया जा रहा है। ऐसा आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले पश्चिमी मिदनापुर के दादपुर गांव में बीती रात एक टीएमसी वर्कर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बीच दोपहर के समय उदय शंकर का शव उसके कमरे में फंदे से झूलते हुए हालत में बरमाद किया गया है। बीजेपी ने दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ता लगातार उदय शंकर लो धमकी दे रहे थे और जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। उसी से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश बीजेपी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि चंडीपुर विधानसभा के भगवानपुर थाना क्षेत्र में महोम्मदपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 27पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला हुआ है।
बताते चलें कि, गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। आज कुल 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम है। क्योंकि यहां पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता शुभेंदु अधिकारी आमने सामने हैं। दोनों ने एक दूसरे को खुली चुनौती दी है।