Hindi News

indianarrative

West Bengal elections 2021: भाजपा सांसद के घर के पास चले 20 बम, 3 लोगा घायल, सांसद बोले- टीएमसी के थे हमलावर

Arjun singh

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल है और इस महौल में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच काफी झड़प देखने को मिली है। अब खबर आ रही है कि नॉर्थ 24 परगना  में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर के पास सिलसिलेवार कई बम धमाके हुए हैं। धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा, एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जगद्दल मेघना में अज्ञात बदमाशों की ओर से 10 से अधिक क्रूड बम रात में फेंके गए। यह स्थान बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के निवास से पैदल दूरी पर है। बैरकपुर सिटी पुलिस घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि हमलावर टीएमसी कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि करीब 15-20 बम चले हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने घर पर हैं और सुरक्षित हैं। अर्जुन सिंह ने कहा, “जिन लोगों ने बम मारा है उनके खिलाफ हम करीब 10 दिन से पुलिस को शिकायत कर रहे थे। ये लोग कई दिनों से बम-पिस्तौल लेकर घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। आज उन्होंने वही काम किया जिसका हमें संदेह था। हम कल चुनाव आयोग जाएंगे।”

इससे पहले फरवरी में राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर बम से किए गए हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंत्री के साथ मौजूद दो और लोग भी इस हमले में घायल हुए थे। श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। मंत्री को पैरों और पेट के निचले हिस्से में चोटें आई थी। थी।