Hindi News

indianarrative

PM Modi की अवमानना W. Bengal सरकार को पड़ी भारी चीफ सेक्रेटरी का दिल्ली ट्रांस्फर, अब क्या ममता दीदी की बारी?

अलपन बंद्योपाध्याय

'देश के सर्वोच्च अधिशाषी अधिकारी यानी प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग में देर से पहुंचकर अवमानना करना पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपन उपाध्याय को भारी पड़ गया है। केंद्र ने उनका तबादला डीओपीटी दिल्ली में कर दिया है। इसके बाद कयास लगने लगे हैं कि राज्य में कानून-व्यवस्था का तकाजा बता कर क्या सीएम ममता बनर्जी को भी बर्खास्त किया जाएगा!'

चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक करने पहुंचे पीएम मोदी की अवमानना करने वाले बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपन बद्योपध्याय को सजा मिल गई है। केंद्र सरकार ने अलपन बंद्योपाध्याय को दिल्ली वापस बुला लिया है। अलपन को निर्देश दिया गया है कि वो 31 मई तक डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में रिपोर्ट करें।केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से उन्हें जल्द से जल्द रिलीव करने का भी अनुरोध किया है।

अलपन बंदोपाध्याय का बतौर मुख्य सचिव उनका कार्यकाल इसी महीने के आखिरी में खत्म हो रहा था लेकिन कुछ दिन पहले ही ममता सरकार ने अगले तीन महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। अलपन बंदोपाध्याय को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चक्रवात 'यास से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद रहीं और ऐसा करके उन्होंने संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने के साथ ही संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत किया।