Hindi News

indianarrative

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021, मतदान से ऐन पहले हिंसा का दौर, पुरुलिया में पोलिंग पार्टी को खाना देकर लौट रही गाड़ी को आग लगाई

पहले टीएमसी दफ्त में धमाका फिर पुरुलिया में पोलिंग पार्टी को खाना देकर लौट रही गाड़ी को आग लगाई!

पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण के मतदान से  कुछ घण्टे पहले हिंसा शुरू हो चुकी  है। शनिवार पहले चरण का मतदान शुरू होना है और एक के बाद वारदात हो रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वोटर्स पर परोक्ष रूप से दबाव बनाने और डराने-धमकाने की साजिश रची जा रही है। टीएमसी के कार्यालय में धमाके बाद पुरुलिया के बंडोयान में गरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सागा सुपुरुदी गांव के बीच एक टाटा मैजिक कार ने रहस्यमय तरीके से सड़क पर आग पकड़ ली। गाड़ी के आग पकड़ने के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों को लगता है कि इसमें आग लगा दी गई है। गाड़ी इस क्षेत्र में पोलिंग वर्कर्स को खाना पहुंचाकर लौट रही थी। ड्राइवर को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। केंद्रीय बल क्षेत्र में पहुंच गए हैं। आगजनी से सुपुरुडी गाँव में दहशत फैल गई है।

ऐसा बाताया जाता है कि चार-पांच लोगों ने कार को उस समय रोका जब वह मतदान कर्मचारियों को भोजन देकर लौट रही थी। अचानक देखा गया कि छोटी कार जल रही थी, जिसके बाद लोगों ने बंडावन थाने को खबर दी। घटनास्थल पर पुलिस और केंद्रीय सैनिकों के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जल गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। वारदात मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।