Hindi News

indianarrative

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, तीन जगह फेंके गए बम, एक की मौत

Violence again in West Bengal

पश्चिम बंगाल में पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और आज छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण में 306 उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले चरणों में हुई हिंसा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हालांकि नॉर्थ परगना में कुछ जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। सुबह 9 बजे तक 17.16 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। वह टीएमसी की प्रत्याशी और ऐक्टर कौशानी मुखर्जी के प्रतिद्वंद्वी हैं।

छठे चरण के विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीन जगहों पर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। तीनों घटनाएं उन निर्वाचन क्षेत्रों में हुई दजहां पर बृहस्पतिवार को वोटिंग की जानी है। विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की जान तक चली गई।

उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत आने वाले टीटागढ़ में मंगलवार की रात को एक डंपिंग ग्राउंड में क्रूड बम फेंका गया। जिसमें दो व्यक्ती घायल हो गए इस इसमें से 28 वर्षीय राजकिशोर जादव ने बुधवार तड़के सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे घायल शख्स को कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

टीटागढ़ में ही एक अन्य घटना में मंगलवार रात को उपद्रवियों ने शहर के एनजेएमसी जूट मिल क्षेत्र में कथित तौर पर कच्चे बम फेंके। टीटागढ़ बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां पर तनाव का माहौल बना हुआ है।

मंगलवार की रात को करीब एक बजे भाटापारा में भी बम फटने की घटना सामने आई। यह एक नगरपालिका है जो जगतदल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यह क्षेत्र भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का गढ़ है।

इन घटनाओं के बाद टीटागढ़ और जगतदल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बल मतदाताओं में फिर से विश्वास जगाने की कोशिश कर उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित किया। बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इसके बाद 2 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।