Hindi News

indianarrative

West Bengal Election: TMC नेता के घर से 4 EVM मशीन बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

West Bengal Election EVM Found at TMC Leader Home

पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण का मतदान जारी है और कुल 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच हावड़ा के उलुबेरिया में एक स्थानीय टीएमसी नेता के घर से EVM बरामद होने के बाद हंगामा मच गया है। मिली जानकरी के मुताबिक टीएमसी नेता के घर से 4EVM और वीवीपैट मशीन भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।

उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि तुलसीबेरिया के एक टीएमसी नेता गौतम घोष को ग्रामीणों ने ईवीएम मशीन और 4 वीवी पैड के साथ पकड़ा, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। केंद्रीय बलों और पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

इवीएम मिलने के बाद इलाके के लोगों ने बड़ी संख्या में घरों से निकल कर प्रदर्शन किया। टीएमसी नेता गौतम के घर से कथित तौर पर 4 ईवीएम और 4 वीवीपैट मशीनें बरमाद की हैं। आरोप है कि इन मशीनों के जरिए चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल और केंद्रीय बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने गौतम घोष को हिरासत में ले लिया है।

आजद पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी है, 31 विधानसभी सीटों पर करीब 78 लाख 52 हजार 425 वोटर्स आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कुल 31 सीटों में से 16 सीटें दक्षिण 24 परगना, 7 सीटें हावड़ा और 8 सीटें हुगली जिले में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने इन सीटों पर जीत हासिल की थी।