Hindi News

indianarrative

West Bengal Election: ‘पीके’ की सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासा ‘नंदीग्राम में हार रहीं ममता बनर्जी, टीएमसी के हाथ से निकल रहा बंगाल’

नंदीग्राम में हार रही हैं ममता बनर्जी?

बीजेपी पिछले दो-तीन दिन से टीएमसी के इंटरनल सर्वे रिपोर्ट को वोटर्स के बीच रख रही है अगर वो सच है तो  बंगाल से तृणमूल का सूपड़ा साफ तय है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह इंटरनल सर्वे ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC  ने दूसरे दौर के मतदान से पहले किया है। सर्वे में भाजपा की जीत का दावा किया गया है।  सर्वे में कहा गया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम हार रही हैं। बीजेपी समर्थक इस रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जमकर शेयर कर शेयर कर रहे हैं।

 लीक हुए सर्वे में दूसरे चरण की 30 सीटों का सर्वेक्षण किया गया है। इसमें कहा गया है कि 30 सीटों में भाजपा 23 पर जीतती हुई नजर आ रही है और टीएमसी के खाते में सिर्फ 5 सीटें ही आएंगी। हालांकि इसपर TMC का कहना है कि भाजपा ‘नंदीग्राम में’ बड़े अंतर से हार रही है इसलिए ‘फर्जी रिपोर्ट’ वायरल कर रही है।

रिपोर्ट को फेक बताते हुए  तृणमूल कॉन्ग्रेस ने एक ट्वीट किया और लिखा “बीजेपी ‘नंदीग्राम में बहुत बुरी तरह हार रही है। हार को देखते हुए भाजपा ने वही किए जिसके लिए वे जाने जाते हैं। फर्जी खबरें फैलाना। यह सर्वे फेक है और इसकी भाजपा के नेताओं की तरह कोई कोई क्रेडीबिलिटी नहीं है।

हालांकि, 48 घण्टे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी प्रशांत किशोर की कंपनी की तरफ से सर्वे रिपोर्ट पर कोई सफाई नहीं आई है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सर्वे में कुछ न कुछ तो है जिसको टीएमसी दबाना चाहती है। इस रिपोर्ट में सच्चाई इसलिए भी मानी जा रही है क्यों कि इसी के बाद ममता बनर्जी ने नदीग्राम में कैंप शुरू कर दिया है। ममता ने दूसरे चरण की बाकी 29 सीटों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ममता चाहती है कि अगर टीएमसी बंगाल में हार भी रही है तो भी कम से कम नंदीग्राम जीत कर फेस सेविंग तो की ही जा सके।