पश्चिम बंगाल चुनाव में चौथे दौर के मतदान के दौरान कूचबिहार में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने किसी भी नेता के अगले 72 घंटों तक जिले की सीमा में घुसने पर रोक लगा दिया है। ममता बनर्जी रविवार को हिंसा प्रभावित कूचबिहार के दौरे पर जाने वाली थी लेकिन अब वह नहीं जा पाएंगी। किसी भी राजनीतिक दल के नेता को कूचबिहार में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। EC के इत फैसले के बाद ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और EC पर हमला बोला है।
EC पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि ईसी का नाम बदलकर MCC य़ानी मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख लें। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा ले, लेकिन इस दुनिया में मुझे अपने लोगों का दर्द साझा करने से नहीं रोक सकती। ममता ने कहा कि मुझे कोच बिहार में 3 दिनों के लिए अपने भाइयों और बहनों से मिलने से रोक सकते हैं, लेकिन मैं चौथे दिन वहां पहुंचूंगी।
बंगाल में चौथे चरण के लिए शनिवार को वोटिंग चल रही थी। इसी दौरान कोच बिहार के सीतलकुची में हई फायरिंग में लोगों की मौत हो गई थी। वोटिंग के दौरान लोगों के मारे जाने के बाद कोच बिहार में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने क्षेत्र में नेताओं के प्रवेश पर 72 घंटे का निषेध लगा दिया।
प्रशासन ने लगाई थी रोक
ममता बनर्जी रविवार को हिंसा प्रभावित कूचबिहार के दौरे पर जाने वाली थी। लेकिन अब ममता बनर्जी ही नहीं, किसी भी राजनीतिक दल के नेता को कूच बिहार में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन के ऐलान के बाद सीएम और उनकी पार्टी टीएमसी (TMC) ने नाराजगी जताई थी।