Hindi News

indianarrative

ममता बनर्जी के करीबी छत्रघर महतो को NIA ने किया गिरफ्तार, ट्रैन हाईजैक करने का आरोप

West Bengal Election NIA arrests TMC leader Chhatradhar Mahato

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले छत्रधर महतो (TMC Leader Chhatradhar Mahato Arrests) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। महतो को 2009 में भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को हाईजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए ने 16, 18 और 22 मार्च को टीएमसी नेता छत्रधर महतो को ऐजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था। लेकिन छत्रधर महतो ने बताया कि उन्हें दांत में दर्द है इसलिए वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकते। उन्होंने दांत के दर्द की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई थी लेकिन एनआईए उनसे संतुष्ट नहीं थी। इसके बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने हाई कोर्ट का रूख किया। तब कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर छत्रधर महतो एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

छत्रधर को ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता है, झाड़ग्राम में हुई सीएम ममता बनर्जी की रैली में स्टेज पर उनके साथ देखा गया था। लोक सभा चुनाव 2019 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बार विधान सभा चुनाव 2021 में छत्रधर महतो पर टीएमसी के पक्ष में वोट डलवाने की बड़ी जिम्मेदारी थी।

बता दें कि शनिवार को जैसे ही झाड़ग्राम में विधान सभा चुनाव की वोटिंग पूरी हुई वैसे ही एनआईए की 40 लोगों की टीम लालगढ़ में छत्रधर महतो के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आज रविवार को एनआईए कोर्ट के सामने छत्रधर महतो को पेश किया जाएगा।