पश्चिम बंगाल के चुनाव में जैसी आशंका थी वैसा ही होता दिख रहा है। चुनावी हिंसा का दौर शुरू हो गया है। पूर्वी मिदनापुर के बूथ नंबर 149 में टीएमसी के कार्यकर्तओं ने जबरन वोटिंग करने और मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश की है। ऐसा भी बताया जाता है कि इन में से कुछ ऐसे तत्व भी शामिल थे। जिनका स्थानीय लोगों में आतंक छाया हुआ है। इसी तरह वामपंथी प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला किया गया। पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और ममता बनर्जी जैसे शीर्ष नेताओं ने वोटर्स से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकलने और वोट करने की अपील की है।
ध्यान रहे, पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की घटनाएं शुक्रवार शाम से ही सामने आने लगी थीं।टीएमसी के कार्यालय में धमाके बाद पुरुलिया के बंडोयान में गरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सागा सुपुरुदी गांव के बीच एक टाटा मैजिक कार ने रहस्यमय तरीके से सड़क पर आग पकड़ ली। गाड़ी के आग पकड़ने के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों को लगता है कि इसमें आग लगा दी गई है। गाड़ी इस क्षेत्र में पोलिंग वर्कर्स को खाना पहुंचाकर लौट रही थी।
पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वोटर्स को आतंकित किया तो पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में लेफ्ट उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले की खबर है। कुछ समाचार चैनलों ने सुशांत घोष पर हमले और हिसा की तस्बीरें दिखाई हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कुछ जगहों से गड़बडी की शिकायतें मिली हैं उनकी जांच करवाई जा रही है। सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।