Hindi News

indianarrative

Bengal Elections Voting, Phase-8: बंगाल में अंतिम चरण का मतदान शुरू, जानें 8वे चरण में किसका पलड़ा भारी

Bengal Assembly Elaction Phase-8 Voting

पश्चिम बंगाल चुनाव अपने आखिरी चरण में है। आज बंगाल में अंतिम चरण में 35 सीटों पर वोटिंग जारी है, जहां 84 लाख से ज्यादा मतदाता 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। खास बात ये है कि अब तक के चरणों में सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच देखा गया लेकिन आखिरी चरण में टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस फेज में सभी पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) पर खास नजर है।

पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आप लोग अपना वोट डाले और लोकतंत्र के इस महापर्व को और मजबूत करें।

आज जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं। आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिनमें 43 लाख 55 हजार 853 पुरुष वोटर्स और 41 लाख 21 हजार 735 महिला वोटर्स हैं। 158 ट्रांसजेंडर्स भी इस चरण में वोट डालेंगे। खास बात ये है कि आज सीतलकुची, वैष्णनगर जिले के बूथ नंबर 126 पर भी वोटिंग होगी।

ममता बनर्जी की पूरी कोशिश रही है कि दूसरे जिलों की तरह मालदा और मुर्शिदाबाद के मुस्लिम मतदाता उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहें। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार दोहरा रहीं हैं कि मालदा और मुर्शिदाबाद चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे और बीजेपी को रोकने में टीएमसी ही बेहतर विकल्प है। माना जा रहा है कि मुस्लिम मतदाता रणनीतिक तौर पर मतदान कर सकते हैं, जिस सीट पर कांग्रेस मजबूत है, उस सीट पर मु​स्लिम कांग्रेस के साथ और ऐसे ही जिन सीटों पर टीएमसी आगे है, वहां टीएमसी के पक्ष में खड़े हो सकते हैं।