पश्चिम बंगाल में जहां 15 फरवरी तक सभी सर्वे एजेंसियां ममता दीदी की सरकार बनवा रही थीं वही एजेंसियां कह रही हैं कि मोदी-योगी और शाह की रैलियों ने बाजी पलट दी है। अब दीदी के सामने किला बचाने की चुनौती बहुत बड़ी हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना चुनाव प्रचार करने वाली पार्टी यानी बीजेपी दीदी की जमीन पर कब्जा करने वाली है। सियासी भाषा में इसे कांटे की टक्कर बताया जा रहा है।
पहले जो लोग बीजेपी को दीदी के आस-पास भी नहीं मान रहे थे वही कह रहे हैं परिवर्तन होता दिखाई दे रहा है। इसी बीच एबीपी-सीएनएस ने एक ओपिनियन पोल करवाया है। इस पोल के नतीजे बता रहे हैं ममता दीदी यानी तृणमूल और बीजेपी में मात्र छह सीटों का फर्क दिखाई दे रहा है। हालात यह हैं कि दीदी की सीट घट रही हैं और बीजेपी की सीट लगातार बढ़ रही हैं।
ओपिनियन पोल के मुताबिक ममता बनर्जी की अगुआई वाली टीएमसी को 136से 146सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 130से 140सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। राज्य में विधानसभा की कुल 294सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 148है। एबीपी-सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक कांग्रेस-लेफ्ट-आईएसएफ अलायंस को 14से 18और अन्य को 1से 3सीटें मिल सकती हैं।
उत्तर बंगाल में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है। यहां की 56में से 36-40सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। टीएमसी को यहां झटका लगता दिख रहा है। उसे सिर्फ 11से 15सीटें मिलने का अनुमान है। एबीपी-सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक कांग्रेस-लेफ्ट को उत्तर बंगाल में 2-4जबकि अन्य को 1-3सीटें मिल सकती हैं।
ओपिनियन पोल के मुताबिक ग्रेटर कोलकाता में टीएमसी आगे है। इलाके की 35विधानसभा सीटों में से 18-24सीटें टीएमसी को मिल सकती हैं। बीजेपी को 11-17, वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है।
सर्वे के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की 84विधानसभा सीटों पर टीएमसी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। एबीपी सीएनएक्स सर्वे में यहां टीएमसी को 55-59, बीजेपी को 15-19सीटें और कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन को 8-12सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
ओपिनियन पोल में दक्षिण-पश्चिम बंगाल में बीजेपी को टीएमसी पर बढ़त का अनुमान है। इस इलाके में विधानसभा की 119सीटों में से एबीपी-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक टीएमसी को 48से 52सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी 64से 68सीटें जीत सकती है। जबकि लेफ्ट और कांग्रेस को 2से 4सीटें मिल सकती हैं।