कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य में अब 15 जून तक पाबंदियां रहेंगी। फिलहाल लॉकडाउन 30 मई तक था। इसे बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया गया है। इस दौरान पहली की तरह से बस, ट्राम और लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी।
जरूरी सेवाओं पर जारी रहेगी छूट
पश्चिम बंगाल में जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही ट्रैवल करने की आजादी रहेगी। शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जूट मिलों में पहले 30 फीसदी उपस्थिति के नियम थे। इसे बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है तथा कंस्ट्रक्शन में वैक्सीनेशन के बाद मजदूरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रासरूट पर काम करने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। पहले रिक्शावाला, सब्जीवाला, मछलीवाला और दुकानदारों को वैक्सीन दिए जाएंगे। इन्हें वैक्सीन देन में प्राथमिकता दी जाएगी।
बताते चले कि, पहले 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई तक लागू किया गया था। नई घोषणा के तहत पूर्व की तरह ही इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान बंद रहेंगे। साथ ही मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद रहेंगे। पूर्व की तरह से बाजार सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य नियम पूर्ववत ही रहेंगे।