Hindi News

indianarrative

चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी, बोलीं, ”चार-पांच लोगों ने धक्‍का दिया”

बंगाल चुनाव

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में उनके ऊपर हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि 4-5 लोगों ने जबरन उनकी गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे उनका पैर कुचल गया। वहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। जबकि चुनाव आयोग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

एसएसकेएम अस्पताल में एक टीम का गठन किया गया है। ममता बनर्जी के अस्पताल पहुंचने से पहले स्वास्थ्य सचिव नारायण निगम अस्पताल पहुंचे। ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे। ममता बनर्जी के पैर का सबसे पहले एक्स-रे लिया जाएगा। 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड में कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जन सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। एसएसकेएम अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।

स्थानीय डॉक्टर ममता के पैर में लगे चोट की जांच कर रहे हैं। डॉक्टरों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनके आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। ममता के पैरों में सूजन हैं और उन्हें लगातार दर्द हो रहा है।