पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी की नजरें नंदीग्राम पर है जहां सीएम ममता बनर्जी के समाने भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी हैं। नंदीग्राम सीट तृणमूल कांग्रसे और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।
आज बंगाल की 30सीटों पर होंगे मतदान
दीसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30विधानसभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 75,94,549लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 38,80,955पुरुष वोटर और 37,13,508महिलाएं वोटर हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में 10,620पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 2280से ज्यादा पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 30में 8सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं और 171प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को मैदान में हैं। वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800कंपनियां तैनात रहेंगी।
ममता बनर्जी पिछले चार दिनों से नंदीग्राम में डेरा डाली हुई हैं। भाजपा ने अधिकारी के पक्ष में प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती समेत बड़े चेहरों को उतारा है। इस सीट से 2016 में अधिकारी ने जीत हासिल की थी।