West Bengal Vidhansabha Chunav 2021: गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारग्राम हरे भरे जंगल और लाल मिट्टी की भूमि है। आदिवासी भाइयों ने वर्षों से इस भूमि की संस्कृति संजो कर रखा है। मां, माटी मानुष का नारा देकर दीदी सत्ता में तो आई, लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं आपके क्षेत्र की कठिनाइयों को जानता हूं, लेकिन कुछ कठिनाई ऐसी हैं जो पूरे बंगाल की है। दीदी जहां जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं- खेला होबे, खेला होबे। अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके 'खेला होबे' से कोई नहीं डरता।"
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "पश्चिम बंगाल में आदिवासियों को प्रमाण पत्र चाहिए होता है तो पटवारी को कट मनी देना होता है, हमने तय किया है कि आदिवासियों के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र की व्यवस्था करके 'कट मनी' को खत्म करेंगे। बंगाल के लिए गरीबों के हक का चावल व गेहूं जो नरेन्द्र मोदी जी भेजते हैं, वो टीएमसी के गुंडे खा जाते हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपके हक का राशन आपको ही मिले।"