Hindi News

indianarrative

Baba Ka Dhaba वाले कांता प्रसाद ने क्यों की Suicide की कोशिश, बेटे ने कर दिया खुलासा

बाबा के ढाबा वाले कांता प्रसाद ने इस वजह से की आत्महत्या करने की कोशिश

दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने खुदकुशी करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें कांता प्रसाद के आत्महत्या की कोशिश की जानकारी अस्पताल से मिली। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनके बड़े बेटे ने उनकी खुदकुशी करने को लेकर खुलासा किया है।

कांता प्रसाद के बड़े बेटे अजय ने गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे कांता प्रसाद को बेहोशी की हालत में पाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे का कहना है कि, कांता प्रसाद गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से निकल गए थे। उस दौरान वो काफी परेशान थे। बाद में पता चला कि वो शराब पीकर नींद की गोलियां खा ली हैं, और लोगों से माफी मांगते हुए अपने ढाबे में आकर सो गए। बेटे ने कहा कि, जब हमने देखा तो वो बेहोश थे, फिर उनको करीब शाम साढ़े 5 बजे अस्पलात में भर्ती कराया गया।

क्यों कि सुसाइड की कोशिश

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अजय ने कहा कि, यूट्यूबर गौरव वासन और बाबा के बीच जो विवाद हुआ था उसकी वजह से लोग उनके पिता को ताना मारने लगे थे। लोगों की गालियां सुन-सुनकर वो पेरसान हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठा। वहीं, यह भी खबर है कि बाबा कई दिनों से शराब पी रहे थे। कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। पुलिस मामले की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण रहा।

बताते चलें कि, पहले लॉकडाउन के दौरान बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद की यूट्यूबर गौरव वासन ने उनकी दुख भरी जिंदगी की कहानी को सोशल मीडिया पर उठाया था जिसके बाद उन्हें लोगों की तरफ से काफी सहायता मिली। कई बड़े बड़े सितारे बाबा के समर्थन में आगे आए और उन्होंने अपने अपने अनुसार से बाबा की आर्थिक रूप से मदद की। इसी दौरान बाबा ने गौरव वासन पर धोखादड़ी का आरोप लगाया कि उन्होंने अपने खाते में पैसे मंगवाए हैं और बाबा को उन्होंने जितनी डोनेशन की रकम आई उतनी नहीं दी। हालांकि, गौरव वासन लगातार कहते रहे कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। और जब हकिकत सामने आई तो बाबा को अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके बाद हाल ही में बाबा ने यूट्यूबर से माफी मांगी।