Hindi News

indianarrative

नंदीग्राम में ममता की हार तय, दूसरी सीट से भी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? जानें TMC का जवाब

ममता बनर्जी

क्या ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं? ये सवाल फिलहाल बंगाल में हर किसी के जुबान पर है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में सबसे हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग हुई। यह सीट पूरे बंगाल में सबसे हॉट सीट है, क्योंकि यहां से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी और कभी उनके सहयोगी रहे और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच जबरदस्त टक्कर है।

बीजेपी नंदीग्राम से जीत का दावा कर रही है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हम (बीजेपी) बंगाल में जीत रहे हैं। बंगाल में चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। बंगाल के लोग ममता को हटाने के लिए बेताब हैं। पहले दो चरण में यह स्पष्ट हो गया है कि टीएमसी जा चुकी है और बीजेपी की सरकार बनने वाली है। बीजेपी की बंगाल में जीत निश्चित है। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में दीदी की हार निश्चित है। हमारे पास जानकारी है कि वह अपने लिए दूसरी सीट तलाश रही हैं। ममता के लोगों ने हमें बताया है कि वो बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए दूसरी सीट तलाश रही हैं।

वहीं बीजेपी के दावों का टीएमसी उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है, 'बीजेपी ममता बनर्जी के दूसरी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की अफवाह फैला रही है। कल जेपी नड्डा ने इस झूठ को दोहराया है। हम उनके हर माइंड गेम का जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राश्ते में ईवीएम को बदला नहीं जाए।'

आपको बता दें कि जिस दिन नंदीग्राम में वोटिंग हो रही थी, उसी दिन बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बंगाल में बीजेपी की जीत तय है और नंदीग्राम ने इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि सुनने में आ रहा है  कि ममत दीदी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है।