Hindi News

indianarrative

Cyclone Yaas: सावधान, आ गया यास तूफान…ओडिशा में तांडव शुरू, घरों में घुसा समुद्र का पानी, देखें तूफान का खौफनाक मंजर

Cyclone Yaas

पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा तेज हो गया है। चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट से टकरा चुका है। यास के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है।  तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैंं। धामरा (Dhamra) और भद्रक ( Bhadrak) जिलों में भारी बारिश और समंदर के ऊफान से रिहायशी इलाकों के घरों में पानी घुस गया है।

 

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने मुंबई से भुवनेश्वर और कोलकाता के बीच उड़ानें रद्द कर दी हैं। अब तक करीब 6 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। अन्य क्षेत्रों के लिए उड़ानें निर्धारित समय पर चलती रहेंगी। वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले के दीघा में तेज हवाओं के साथ समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान 'यास' के लैंडफाल की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल  सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार सुबह करीब 9 बजे लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई।