पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा तेज हो गया है। चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट से टकरा चुका है। यास के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैंं। धामरा (Dhamra) और भद्रक ( Bhadrak) जिलों में भारी बारिश और समंदर के ऊफान से रिहायशी इलाकों के घरों में पानी घुस गया है।
Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) has witnessed the cancellation of flights between Mumbai to Bhubaneswar and Kolkata. Approx 6 flights have been cancelled so far. Flights to other regions continue to operate on schedule: Mumbai Airport PRO#CycloneYaas
— ANI (@ANI) May 26, 2021
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने मुंबई से भुवनेश्वर और कोलकाता के बीच उड़ानें रद्द कर दी हैं। अब तक करीब 6 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। अन्य क्षेत्रों के लिए उड़ानें निर्धारित समय पर चलती रहेंगी। वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले के दीघा में तेज हवाओं के साथ समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान 'यास' के लैंडफाल की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
#WATCH | Odisha: Water from the sea floods the residential areas in Dhamra of Bhadrak district.
The landfall process of #CycloneYaas is continuing. It will take around 3 hours to complete. It is 30 km south-southeast of Balasore at 9:30 am, as per IMD's update. pic.twitter.com/j6JMo2f3sa
— ANI (@ANI) May 26, 2021
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार सुबह करीब 9 बजे लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई।