Hindi News

indianarrative

सावन में सरकारी कर्मचारियों पर बरसी भोले बाबा की कृपा, अब 34 फीसदी मिलेगा मंहगाई भत्ता, वो भी छह महीने पहले से!

योगी सरकार ने किया महंगाई भत्ते में किया 3 फीसदी का इजाफा

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से पूरे देश में बदलाव काफी तेजी से देखा गया है। हर एक क्षेत्र में खूब काम हो रहा है। उधर उत्तर प्रदेश में जब से योग आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनकर आए हैं तब से ही राज्य में भी बड़ी तेजी से बदलाव देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश में एक समय में माफियओं और बाहुबलियों को बोलबाला रहा करता था। लेकिन, अब यूपी भयमुक्त हो गया है। इसके साथ ही योगी सरकार लगातार लोगों के हित में काम कर रही है। अब सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है।

राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते यानी डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया है। खबरों की माने तो, राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है। इससे राज्य के 22 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। राज्य कर्मचारियों का तीन फीसदी डीए में इजाफे के बाद हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ राज्य सरकार पर आएगा।

सरकार के फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों को अगस्त से तीन प्रतिशत की बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता दिया जाएगा। मतलब की अगस्त में वेतन बढ़ कर आएगा। केन्द्र सरकार के डीए बढ़ाए जाने के बाद राज्य सरकार पर भी इसे बढ़ाने के लिए दबाव था। लिहाजा सरकार ने अब इसका ऐलान किया है। वित्त विभाग ने वित्त मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी हुई दर पर डीए और डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए फाइल भेजी थी। जिस पर अब सरकार ने फैसला किया है।

डीए और पैंशनर्स के डीए में जनवरी और जुलाई महीने से प्रभावी है। केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2022 से 31 की जगह 34 फीसदी की दर से डीए देने का फैसला किया। जिसके बाद अब राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीए को बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है। खबरों की माने तो, अब कर्मचारियों को 31 फीसदी की जगह पर 34 फीसदी डीए मिलेगा। राज्य में सरकार ने तीन फीसदी डीए में बढ़ोत्तरी की है। तीन फीसदी डीए में इजाफे के बाद हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ राज्य सरकार पर आएगा।