Hindi News

indianarrative

सड़क किनारे बने मस्जिद-मंदिरों पर योगी की टेढ़ी नजर, सब गिराए जाएंगे, योगी ने दिए आदेश

यूपी की योगी सरकार का फरमान सड़क पर बने रिलीजियस स्ट्रक्चर हटाए जाएं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बहुत सख्त और बहुत बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि धर्म के नाम पर सड़कों के किनारे किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए। मतलब यह कि सड़कों के दाईं और बाईं ओर बनाई गई अवैध मस्जिद-मजार और अन्य धर्म स्थलों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

सूबे की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण (Encroachment) को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गुरुवार को इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी मंडालायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश के अनुपालन के लिए 14 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करें।

सूबे के जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को 14 मार्च तक जो रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें ये बताना होगा कि इस आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को हटाने के लिए चिन्हित किया गया है और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें ध्वस्त करने के बारे में किया प्रक्रिया अपनाई गई है। कितने धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया गया तथा कितनों को नोटिस दिए गए है।

राज्य सरकार के इन आदेशों के बाद धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों के दिलों में खलबली मच गई है। ऐसा भी सुना जा रहा है कि कई अवैध कब्जेदार शुक्रवार को इलाहाबाद उच्चन्यालय में योगी सरकार के आदेश के खिलाफ रिट दाखिल करने जा रहे हैं।