Hindi News

indianarrative

कोरोना को लेकर दिल्ली से आई खुशखबरी, 287 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा

287 दिन बाद दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। लगभग 287 दिन बाद दिल्ली वालों के लिए यह राहत की खबर आई है, जब इस वायरस की वजह से किसी की मौत नहीं हुई। इससे पहले 28 अप्रैल 2020 को दिल्ली में इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई थी।

मुख्यमंत्री अरविदं केरजीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार, आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई। दिल्लीवासियों को बधाई। कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है। दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी, हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है।

नीति आयोग के मेंबर डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है, जो बड़ी बात है। दिल्ली सहित पूरे देश ने बहत हद तक इसे कंट्रोल कर लिया है, अभी अभी हमें जागरूक रहना है और कोविड के गाइडलाइन का पालन करते रहना है। दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च को आया था, लेकिन दिल्ली में कोरोना से पहली मौत 13 मार्च को हुई थी। जनकपुरी निवासी महिला की मौत इलाज के दौरान राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई थी। हालांकि, पूरे महीने दिल्ली में सिर्फ दो मौत हुई थी।

28 अप्रैल को दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन इसके बाद ऐसा एक दिन नहीं बिता है जब दिल्ली में इस वायरस की वजह से किसी की जान न गई हो। हर दिन इस वायरस ने किसी न किसी परिवार के चहेते को छीना है, रुलाया है, दर्द दिया है और डराया है।