कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में आंतक मचाया हुआ है। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी होने लगी है। लोगों की मदद के लिए मिशन संजीवनी चलाया जा रहा है। मिशन संजीवनी के तहत दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग अब दवाओं की किट भेजेगा। इस किट को डिलीवरी करने का काम जोमैटो करेगी। जोमैटो दवा और किट वितरण के लिए प्रशासन की मदद करने आया आया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में इस सुविधा का शुभारंभ आज डीएम सुहास एलवाई ने किया। उन्होंने जोमैटो के फूड डिलीवरी ब्वॉय को हरी झंडी दिखाकर आइसोलेशन के मरीजों तक किट पहुंचाने के लिए रवाना किया। दरअसल्, जिले में स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रह रहे चार हजार से ज्यादा मरीजों को पहले दवा खुद खरीदनी पड़ती थीं, लेकिन अब घर पर ही उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो की मदद से होम आइसोलेशन के मरीज को दवा पहुंचाना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़े- खुशखबरी: इस हाइवे पर नहीं देना होगा कोई टोल टैक्स, 2 महीने तक खूब दौड़ाएं फ्री में वाहन
फूड डिलीवरी करने वाले जोमैटो के कर्मी अब घर-घर जाकर मरीज को दवा और किट उपलब्ध कराएंगे। इस किट में विटामिन सी, विटामिन डी, पैरासिटामोल, एजंथ्रोमाइसीन, डॉकसी, जिंक की गोलियां हैं। इन सब की सीएमओ डॉ दीपक ओहरी की देखरेख में होगी। आपको बता दें कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रसाशन हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। शासन ने निर्देश दिए है कि कुल 75 फीसदी एम्बुलेंस को कोविड के लिए रिजर्व रखा जाए। जिले में एएलएस मिलाकर एम्बुलेंस की संख्या 34 हैं। ऐसे में करीब 24 एम्बुलेंस को कोविड उपचार के लिए रिजर्व कर दिया गया है।