Hindi News

indianarrative

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपका नाम है या नहीं इस तरह खुद जानें!

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपका नाम है या नहीं इस तरह खुद जानें!

अगर आप किसान हैं और आपको पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिली है या आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल है या नहीं, आप इन सब बातों की जानकारी खुद कर सकते हैं। अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल है तो आपको 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तें आपके खाते में जरूर आएंगी। अगर अभी तक आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल नहीं है तो आप खुद अपना नाम खुद शामिल करा सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है। अगर आप किसान हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आपने इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहतेहैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य-जिलेवार-तहसील और गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी इसके अलावा फिर भी कोई परेशानी है तो संबंधित अधिकारी के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस योजना में नाम दर्ज कराने के लिए किसान को कोई शुल्क या पैसा नहीं देना है।.