Hindi News

indianarrative

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड से आपने कर्ज ले रखा है, तो ध्यान से पढ़ें ये खबर, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना

किसान क्रेडिट कार्ड

केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं पेश कर चुकी है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचाने का उद्देश्य है। इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card), जिसके तहत किसान किसी भी समय बैंक से कर्ज लेकर खेती कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत जिन किसानों ने पैसा लिया है बैंक को जमा करने की उसकी लास्ट डेट नजदीक आ गई है।

अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पैसा लिया तो उसे अगले पांच दिन में बैंक को वापस कर दें। वरना आपको 3 फीसदी अधिक ब्याज देना होगा। मोदी सरकार ने कृषि कर्ज लौटाने की अंतिम तारीख 30 जून को घोषित की है। इसके अंदर पैसा वापस नहीं किया तो तीन फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। अंतिम तारीख से पहले बैंक 4 फीसदी ब्याज लगाएगा। लेकिन उसके बाद यह 7 फीसदी हो जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को ब्याज सहित आमतौर पर 31 मार्च तक लौटाना पड़ता है, उसके बाद आप अगले वर्ष के लिए पैसा ले सकते हैं। लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए किसानों को इससे राहत दी।

ऐसे उठाएं फिर से लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए हुए पैसे को जमा कर आप फिर से ब्याज में छूट का लाभ उठा सकते हैं, अब 30 जून तक ब्याज माफी लागू है तो आप 28 जून को पैसा जमा करिए और 3 या फिर 4 जुलाई को उसे निकाल लीजिए। कृषि कर्ज केसीसी के जरिए किसी भी कमर्शियल बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिया जा सकता है।

कोरोना के चलते सरकार दे चुकी है छूट

बताते चलें कि, कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ली गई रकम को जमा करने की तारीख को दो बार बढ़ चुकी है। सरकार ने पहले 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई किया, फिर 31 अगस्त। इस बार भी सरकार ने तीन महीने की मोहलत दे दी है। कृषि विषेषज्ञों का कहना है इस बार शायद ही फिर से इसकी तारीख बढ़े।