Hindi News

indianarrative

PM Kisan की अगली किस्त को लिए हो जाएं तैयार, 4 हजार पाने के लिए आज ही करें यहां अप्लाई

PM Kisan की अगली किस्त को लिए हो जाएं तैयार

किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाकर उनकी समस्याओं को कम करने के लिए भारत सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत किसानों को सलाना 6,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती हा। लेकिन, अभी तक आप इसका लाभ नहीं ले पाए हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आप पीएम किसान के मेंबर हों या नहीं, आपके लिए 2 जरूरी अपडेट हैं। अगर आप 30 जून के पहले रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको दो किस्तों का पैसा एक साथ मिल सकता है।

दरअसल, 30 जून दो कामों के लिए अंतिम तारीख है, पहला उनके लिए जो अब तक इस योजना के मेंबर नहीं बने, लेकिन योग्‍यता रखते हैं। वे बिना देर किए PMKisan.gov.in पर जाकर मेंबर बनने के लिए फॉर्म भर दें। और दूसरा जो इस योजना के सदस्‍य हैं और लोन जैसे बेनिफिट ले रहे हैं। वे भी इस तारीख से पहले कर्ज की रकम भर दें। क्‍योंकि इसके बाद उन्‍हें ब्‍याज माफी नहीं मिलेगी। पूरा ब्‍याज भरना होगा।

ये उठा सकते हैं 4 हजार का लाभ

अगर लास्‍ट डेट से पहले ही आप मेंबर बन गए तो ऐसा हो सकता है कि आपको इस साल की जारी हो चुकीं 2000-2000 की दो किस्‍तें मिल जाएं। सरकार अब तक इस योजना के तहत 8 किस्‍तें जारी कर चुकी है। 9वीं किस्‍त तय समय के हिसाब से अगस्‍त में जारी होती है। कोरोना महामारी में भी इस स्कीम के जरिए करोड़ों लोगों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाने वाले वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने मई में जारी की थी। उन्होंने देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रकम ट्रांसफर की।

ऐसे बन सकते हैं मेंबर

पीएम किसान मेंबर बनना है तो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल के जरिए भी इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे करे आवेदन

पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

उसके बाद Farmers Corner नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।

उसके बाद New Farmer Registration'पर क्लिक करें

नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको Aadhaar number और Captcha भरना होगा।

Aadhaar नंबर भरकर कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।

नाम पर दर्ज जमीन का ब्योरा भी देना होगा।

अब फॉर्म को सबमिट कर दें।

आत्मनिर्भर भारत योजना

पीएम किसान के मेंबर को सरकार आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाकर भी दे रही है। इस कार्ड पर आसान और सस्‍ता लोन मिलता है। लेकिन यह जरूरी है कि लोन की पेमेंट ड्यू डेट तक हो जाए। उसके बाद करने पर ज्‍यादा ब्‍याज भरना होगा।