Hindi News

indianarrative

Hyundai Creta अब इस देश की सड़कों पर मचाएगी धमाल, लेकिन Features में मिलेगा बड़ा बदलाव

25 अगस्त को Hyundai इस देश में अपनी यह धांसू कार करने जा रही है लॉन्च

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की दुनियाभर के मार्केट पर जबरदस्त पकड़ है, कंपनी की एक से बढ़कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में भी हुंडई की कारों की जबरदस्त डिमांड है। खासकर हुंडई की बेस्ट SUV कार केट्रा भी यहां पर भारी डिमांड है। अब खबर है कि हुंडई अपनी यह कार एक और देश में लॉन्च करने जा रही है जिसके फीचर्स में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- इन फीचर्स से लैस होने वाली Mahindra की यह SUV बनी पहली कार

दरअसल, इस महीने के अंत में हुंडई ब्राजील में 2022 क्रेटा एसयूवी लॉन्च करेगी। कोरियाई कार निर्माता इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन 25 अगस्त को दक्षिण अमेरिकी देश में लॉन्च करेगी। ब्राजील के कुछ बाजारों में नई क्रेटा एसयूवी को क्रेटे नाम से भी जाना जाता है। गाड़ी में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है वो इसका रीडिजाइन ग्रिल जो हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई Alcazar की तरह दिखता है।

इसके साथ ही इस कार को इस साल की शुरुआत में ही रूसी मार्केट में उतारा गया था। और अब चीन की सड़कों पर भी टेस्ट करे हुए देखा गया है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जल्द ही एशियाई बाजारों में भी लॉन्च होने वाली है। वहीं, ब्राजील के लिए, यह 2016 में आने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी की दूसरी जनरेशन होगी।

फीचर्स

नई क्रेटा के फ्रंट फेस के अलावा, एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में शायद ही कोई और बदलाव दिखाई दे। इसके टीजर में समान हेडलाइट और टेललाइट, एलॉय व्हील्स और बाकी एक्सटीरियर फीचर्स को दिखाया गया है जो पहले से ही भारतीय वर्जन में देखी जा चुकी हैं। ब्राजील वेरिएंट के लिए, हुंडई ने एसयूवी में एक सनरूफ और डिजिटल पैनल जोड़ा है।

यह भी पढ़ें- इन Luxury कारों पर मिल रहा बंपर Discount

सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो नई क्रेटा में ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, कैमरे के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे हुंडई अल्काजार पर देखा जा सकता है, ये सारे फीचर्स मिलने की संभावना है।