Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 31 फीसदी होने जा रहा महंगाई भत्ता! जानें कितनी मिलेगी सैलरी

photo courtesy google

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कई बड़े फैसले कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने महंगाई भत्ते के इजाफे को लेकर बड़ा ऐलान किया। जिसके चलते अब कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी मिलेगी। वैसे हाल ही में जुलाई से महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था, जिसके बाद से मंहगाई भत्ता 28 फीसदी तक हो गया है। चलिए आपको बताते है कि अब महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हो सकता है और इस इजाफे से सैलरी पर क्या असर पड़ेगा। चलिए आपको बताते है- 
 
जानकारी के मुताबिक, 3 फीसदी महंगाई भत्ता अभी और बढ़ेगा। साल के अंत तक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा, जो अभी 28 फीसदी तक है। आपको बता दें कि पहले डीए 17 फीसदी था। जिसे जुलाई से 28 फीसदी बढ़ा दिया गया। इस डीए भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होना है, जिससे करीब 1 करोड़ कर्मचारी और पेंशन धारकों को फायदा मिलेगा। 
 
गौरतलब है कि डीए रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है। ये भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाता है, ताकि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों को अपना जीवन-यापन करने में कोई परेशानी न हो। आमतौर पर हर 6 महीने, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है। ये बदलाव वेतन के आधार पर किया जाता है। शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता अलग-अलग होता है।