केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, दरअसल केंद्रीय कर्मचारी पिछले काफी समय से अपने महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच नवोदय विद्यालय स्कूल में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्माचियों के लिए यह किसी अच्छी खबर से कम नहीं है। केंद्र सरकार ने डीए के अलावा एनवीएस प्रिंसिपलों के मेडिकल क्लेम की प्रतिपूर्ति की अधिकतम सीमा भी बढ़ा दिया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर के तहत एनवीएस प्रधानाध्यपकों के मेडिकल क्लेम की सीमा को 5000 से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया है।
मेडिकल क्लेम की बढ़ी सीमा
जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक केंद्र सरकार ने एनवीएस के प्रधानाचार्यों के लिए वार्षिक चिकित्सा प्रतिपूर्ति (Reimbursement) दावा सीमा को संशोधित किया है। सर्कुलर में घोषणा की गई है कि अगर सरकारी या सीजीएचएस मान्यता प्राप्त अस्पताल में इलाज किया गया है तो एनबीएस प्रिंसिपल के लिए 5,000 रुपए की मौजूदा सीमा अब बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दी गई है। यह मेडिकल क्लेम कर्मचारी अपने या अपने परिवार के सदस्यों के लिए ले सकता है। हालांकि, उनका नाम सीजीएस कार्ड में दर्ज होना चाहिए। एनवीएस कर्मचारियों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति की अधिकतम सीमा के संबंध में शेष नियम और शर्तें वही रहेंगी। 1 जुलाई से डीए बहाली से पहले एनवीएस प्रिंसिपलों के सातवें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के संबंध में यह एक अच्छी खबर है।
DA को लेकर जून के आखिरी में बैठक
खबरों की माने तो 26 जून,2021 को जेसीएम की राष्ट्रिय परिषद कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) और वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इस बैठक का मुख्य मुद्दा केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग को डीए बकाए और पेंशनरों को डीआर का भुगतान करना है। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2021 से अपने स्टाफ को महंगाई भत्ता फिर से देने की घोषणा की थी। फैसला कर्मचारियों के पक्ष में होने से लगभग 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख केंद्रीय के पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद होगा।