आधार कार्ड छोटे से छोटे काम में आपकी बेहद मदद करता है। आधार कार्ड पर पूरी डिटेल्स के साथ-साथ आपकी फोटो भी मौजूद होती है। लेकिन ये फोटो शायद ही किसी को पसंद हो। अगर आपको अपने आधार कार्ड की ये तस्वीर पसंद नहीं है, तो आप इसे बदल सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से आधार कार्ड की फोटो को चेंज करा सकते है। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की डाक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि आपको इसके लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा। वहां चंद मिनटों में ही आपके आधार कार्ड का फोटो चेंज हो जाएगा। इसका कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है। आधार एनरोलमेंट सेंटर पर आपको फोटो चेंज करने की फीस देनी पड़ेगी। सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा। ये फॉर्म आपको आधार जारी करने वाली UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से डाउनलोड हो जाएगा। इस फॉर्म को समिट करने और फीस भरने के बाद सेंटर पर बैंठे प्रतिनिधि आपकी तस्वीर फिर से क्लिक करेंगे।
ये नई तस्वीर आपके आधार कार्ड पर लगा दी जाएगी। वहीं अगर आप आधार पर दिए गए एड्रेस को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड/सर्विस फोटो पहचान पत्र जैसे पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की स्कैन कॉपी की जरुरत होगी। पीएसयू द्वारा जारी, बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं), पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं), इन सभी दस्तावेजों को दिखाकर आप एड्रेस चेंज करा सकते है।