Hindi News

indianarrative

एक से ज्यादा Credit Cards रखते हैं तो पढ़ लें खबर, देखिए होता है फायदा या नुकसान

एक से ज्यादा Credit Cards रखने पर होता है फायदा या नुकसान?

आज के समय में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ते जा रहा है। कई मौकों पर जब हमारे पास कैश नहीं होता है या फिर एटीएम खाली होता है तो वहां क्रेडिट कार्ड काम आता है। शॉपिंग से लेकर कई जगह हम इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं, ऐसे में यह जान लेना काफी महत्वपूर्ण है कि क्या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से नुकसान है या फिर फायदा। आई जानते हैं सबकुछ यहां…

क्रेडिट कार्ड के फायदे

सबसे पहले हम क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में बात करेंगे। एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने का एक यह फायदा भी है कि जब आप पैसों की तंगी की वजह से क्रेडिट कार्ड का बिल न चुका पा रहे हों तब आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ ब्याज भी चुकाना पड़ता है।

इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में अलग-अलग शॉपिंग वेबासाइट अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबैक जैसे ऑफर देती हैं। अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे तो आपके पास चुनने के ज्यादा विकल्प होंगे और आप उस वेबसाइट से शॉपिंग कर सकेंगे जहां सबसे कम डिस्काउंट मिल रहा हो। इसके साथ ही कई बैंकों के कार्ड रखने से लिमिट ज्यादा रहता है। एक कार्ड से अगर 10 लाख की लिमिट नहीं मिल पाती है तो ऐसे में हम अलग अलग बैंकों के कार्ड लेकर अपनी लिमिट बढ़ा सकते हैं।

कई क्रेडिट कार्ड रखने एक बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आप अपने सभी कार्ड का भुगतान समय पर करते रहें तो क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा हो जाता है।

कई क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान

अब बात करते हैं क्रेडिट कार्ड अधिक रखने के नुकसान क्या हैं। सबसे पहले तो आप EMI के जाल में फंस सकते हैं क्योंकि ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आप ज्यादा शॉपिंग करेंगे ये तो तय है। ईएमआई बनवाते वक्त यही लगता है कि इसे आसानी से चुकाया जा सकता है लेकिन ऐसा होता नहीं है। ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आपके ऊपर ज्यादा ईएमआई भी बन सकती है।

ज्यादा कार्ड रखने से बढ़ने लगता है कर्ज, लिहाजा आप शॉपिंग भी ज्यादा करते हैं ऐसे में क्रेडिट कार्ड पर किया खर्च भी एक तरह का कर्ज ही है। आपके क्रेडिट कार्ड पर अगर वार्षिक फीस लगती है तो आपको हर साल एक बड़ा अमाउंट चुकाना होगा।

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही सोच समझ कर करें। बेहतर होगा की आप 2 या फिर 3 से ज्यादा कार्ड ना लें। इसके साथ ही लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश करें क्योंकि इनमें सालाना फीस नहीं होती है।