Hindi News

indianarrative

20,000 रुपए से भी कम में घर ले आएं ये Electric Cycle, फुल चार्ज पर मिलेगा 100KM तक का रेंज

Petrol के खर्चे से हैं परेशान तो घर ले आए ये Electric Cycle

इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहा हैं, जिसके कारण आमजन की जेबों पर भारी असर पड़ रहा है। कई शहरो में पेट्रोल 110 रुपए के भी पार चला गया है। और डीजल भी 100 रुपए का आंकड़ा छुने वाला ही है। ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इस वक्त जो भी मार्केट में ऩई ईवी-साइकिल या फिर इवी-बाइक लॉन्च हो रही है उसकी रिकॉर्ड तड़ बुकिंग हो रही है। अगर आप भी पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान हो गए हैं और ईवी साइकिल लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

Nexzu Mobility Roadlark

बेंगलुरु की कंपनी Nexzu Mobility ने मार्च में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark को लॉन्च किया था। कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्क करने के बाद इसे 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। डुअल बैटरी सिस्टम है जो, प्राइमरी 8.7Ah की हल्की और रीमूवेबल बैटरी है, इसमें 5.2Ah की सेकेंडरी इन-फ्रेम बैटरी भी मिलती है। इसकी कीमत 42 हजार रुपए है।

हेलियो एम100

बेंगलुरू की ही एक और कंपनी Toutche जो इस वक्त अपनी ईवी-साइकिलों की ओर ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Heileo M100 बाजार में उतारी है। जो एक किफायती साइकिल है। इसमें 60 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें 0.37kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। इसके अलावा अधिक रेंज के लिए बैटरी को फ्री में ही अपग्रेड करवाया जा सकता है। जिसके बाद आपको 75 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी कीमत 49,900 रुपये है।

गोजीरो

ब्रिटेन की गोजीरे (GoZero) इंडिया में कई रेंज की अपनी साइकिलें बेच रही है. इसमें सबसे ज्यादा रेंज देने वाली साइकिल है स्केलिंग प्रो (Skelling Pro), जो एक बार चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें 250W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी की दो और साइकिलें हैं, Skellig Lite जिसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इसके लिए आपको सिर्फ 19,999 रुपये देने पड़ेंगे। जबकि Skellig की कीमत 32,499 रुपये है।

नाहक मोटर्स ईवी-साइकिल

नाहक मोटर्स ने मापर्केट में दो इलेक्ट्रिक साइकिलें उतारी हैं। गरुणा (Garuda) और जिप्पी (Zippy) है। ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया साइकिलें हैं। Garuda मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और Zippy मॉडल की कीमत 33,499 रुपये रखी गई है। इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है जिसे सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने पर इसे 40 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।